कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलो को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया वहीं घायल बाप – बेटे का प्राथमिक उपचार किया । गुरुवार की सुबह ग्यारह बजे के समीप जिला अलीगढ़ थाना दांदो क्षेत्र के गांव जिरौली के रहने वाले जफरुद्दीन (46) पुत्र मजीद खां थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव रमजानपुर से बाइक द्वारा अपनी 45 वर्षीय पत्नी शाहीन बेगम व 12 वर्षीय बेटे हुमायूँ के साथ अपने घर जा रहे थे वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कछला चौराहा के समीप एक पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे जफरुद्दीन व बाइक पर बैठी उनकी पत्नी शाहीन बेगम व उनका बेटा हुमायूं घायल हो गया । हादसे के बाद भीड़ जुट गई और पुलिस को हादसे की सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां डॉक्टर राजकुमार गंगवार ने शाहीन बेगम की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया वहीं घायल बाप – बेटे का प्राथमिक उपचार किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।