हाथरस। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश के लिए अब तक करीब 3000 बच्चों ने आवेदन किया है। पहले चरण में अवादेन की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि छह मार्च है।शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से दुर्बल बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। आरटीई में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। लॉटरी सिस्टम के आधार पर बच्चे को निजी विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। प्रथम चरण में प्रवेश के लिए अभिभावक 18 फरवरी तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र सत्यापन कर उन्हें लॉक करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। लाटरी निकलने की तिथि 26 फरवरी है। निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि छह मार्च है। इस संबंध में बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बातया कि आरटीई के तहत अभी तक करीब मीन हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रथम चरण के लिए 18 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।