उझानी। कोतवाली क्षेत्र के भदरौल मार्ग पर तेज रफ्तार कूडा डालने वाली टाटा मैजिक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार मासूम बालिका की मौत हो गई वहीं पति – पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं परिजनों ने गंभीर रूप से घायल पति – पत्नी को हायर सेंटर बरेली भर्ती कराया है। गुरुवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के गांव झब्बू नगला के रहने वाले अखिलेश (25) पुत्र हाकिम सिंह अपनी पत्नी विनीता व 9 माह की मासूम बेटी हंसिका के साथ बाइक द्वारा थाना अलापुर क्षेत्र के गांव उनैला अपनी ससुराल जा रहे थे । बताया जाता है वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के भदरौल मार्ग पर रियासत की बगिया के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कूड़ा डालने वाले टाटा मैजिक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी । टाटा मैजिक की टक्कर से बाइक चला रहे अखिलेश व बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी विनीता व मासूम बच्ची हंसिका गंभीर रूप से घायल हो गई । हादसे के बाद भीड़ जुट गई । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन – फानन में घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मासूम हंसिका की मौत हो गई । वहीं परिजनों ने अखिलेश व विनीता की हालत गंभीर देख उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर बरेली में भर्ती कराया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। हंसिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।