भाजपा के यूपी प्रभारी बैजयंत पांडा बोले- जीतेंगे यूपी की सभी 80 सीटें, रामजी करेंगे बेड़ा पार

लखनऊ। प्रदेश में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में भगवान रामजी की कृपा से सभी 80 सीटें जीतेगी। पांडा ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को राज्यसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए स्वागत कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने में सफल रही है। राज्यसभा चुनाव के साथ ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी जोर शोर से शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ की आबादी और प्रदेश की 24 करोड़ की आबादी ने तय कर लिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाएंगे। पांडा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीते दस साल में भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। कोरोना काल से लेकर हर समय दुनिया के बड़े बड़े देश भारत की ओर आशा भरी नजर से देखते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी अपराध मुक्त बन गया है। यूपी की जनता इस बदलाव को बरकरार रखना चाहती है।भाजपा के प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह, पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री संगीता बलवंत बिंद और पूर्व विधायक साधना सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने विधान भवन स्थित भाजपा विधानमंडल दल के दफ्तर पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रत्याशियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। विधानमंडल दल के दफ्तर से सभी प्रत्याशी सीएम योगी के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में पहुंचे।निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे को प्रत्याशियों ने नामांकन के दो-दो सेट सौंपे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल भी मौजूद थे। विधानसभा में अब भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल, निषाद पार्टी, सुभासपा और रालोद के विधायकों की कुल संख्या 286 हैं। जबकि भाजपा को सभी सात सीटें जीतने के लिए 261 वोट चाहिए। लिहाजा यदि चुनाव की नौबत आई तो भी पार्टी के सभी सात प्रत्याशियों की जीत तय है।राज्यसभा की दस सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बुधवार तक भाजपा के सात और सपा के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बृहस्पतिवार तक यदि किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया तो भाजपा और सपा के प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी। उम्मीदवार 20 फरवरी तक नामांकन वापस ले सकेंगे।