अलापुर।थाना क्षेत्र के गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मंगलवार की सुवह थाना क्षेत्र के ग्राम सईदा निवासी सत्यदेव की पत्नी गीता (27) की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई।बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग गीता के यहां पहुंच गए और बेटी को मृत देख ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। यहां बताते चलें गीता की माँ ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी सत्यदेव से की थी उसके एक बच्चा भी है।गीता की माँ ने गीता के ससुरालीजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की है वहीं ससुरालीजनों का कहना है कि गीता को टीवी थी जिसके कारण उसकी मौत हुई है।मायके पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।गीता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।