उझानी।थाना क्षेत्र के गांव में खेत में प्लाट बनाकर कब्जा कर और खेत में से गेहूं की फसल को खांदकर मेढ़ पर डालने का जब खेत स्वामी ने विरोध किया तो उसके सगे भतीजों ने अपने चाचा को घेरकर लाठी-डन्डो से उसका सिर फोड दिया।चीख पुकार की आवाज सुनकर बीच बचाव को आई उनकी विवाहिता पुत्री की भी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे पिता पुत्री घायल हो गए। पुलिस ने दोनो पक्षों से एक -एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उनको शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मंगलवार की सुवह थाना क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर निवासी आलम सिह यादव का खेत है।जिसके एक प्लाट पर उनके भतीजों ने कब्जा कर लिया साथ ही उनके खेत में लगी गेहूं की फसल को खांदकर मेड पर रख दिया जब आलम सिंह यादव ने उनका विरोध किया तो विलेश पप्पू पुत्र वालकराम, सिकंन्दर सोमेंद्र पुत्र विलेश ने एक अपने चाचा की बेरहमी से लाठी-डन्डो से पिटाई कर उनका सिर फोड दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए उनके चीख पुकार की आवाज सुनकर पडोस में गोवर डालने जा रही उनकी विवाहिता पुत्री श्रीमती रूपवती पिता को बचाने को आ गई बीच बचाव करने पर उन लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी जिससे पिता पुत्री दोनो घायल हो गए दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में उपचार कराया गया। घायल आलम ने कोतवाली पुलिस में चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है पुलिस ने एक पक्ष से सत्यवीर पुत्र आलम, दूसरे पक्ष से विलेश पुत्र वालकराम को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।