बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में एक बैठक में क्लब के संरक्षक डाॅ एन एल शर्मा के दुखद निधन पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने डाॅ एन एल शर्मा जी से संबंधित अनेक संस्मरण सुनाये और निश्चय किया कि डाॅ शर्मा से संबंधित संस्मरण एकत्र किये जायेंगे फिर उनका पुस्तक के रूप में प्रकाशन किया जायेगा। अपने संदेश में मानव सेवा क्लब के संरक्षक और सुप्रसिद्ध शायर प्रो. वसीम बरेलवी भी डाॅ एन एल शर्मा के नहीं रहने पर भावुक हो गये और नम आँखों से कहा कि वे बाकी श्रद्धांजलि फिर अर्पित करेंगे, फिलहाल आज उन्होंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है। क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी और पत्रकार निर्भय सक्सेना ने डाॅ एन एल शर्मा को अजातशत्रु और परम पुरुष बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। कार्यकारिणी सदस्य इंद्रदेव त्रिवेदी ने डाॅ एन एल शर्मा जी से जुड़े अनेक तथ्य बताये और कहा कि शब्दों के रचनात्मक चितेरे के रूप में उनकी पहचान पूरे भारत में जानी जाती है। डाॅ एन एल शर्मा को श्रद्धांजलि देने वाले सदस्यों में क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, के बी अग्रवाल, ए एन गुप्ता, ए पी गुप्ता, प्रकाश चंद्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना, रमेश गौतम, राजीव अस्थाना, रंजीत पांचाले, राहुल शर्मा, मोहन, सत्येंद्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, सुधीर मोहन, शरद मिश्र, राजीव सिटी, ए पी गुप्ता, ए एल गुप्ता, हर्ष अग्रवाल प्रदीप मधवार आदि प्रमुख थे। बाद में सभी सदस्य संजय नगर के श्मशान घाट भी शव यात्रा में शामिल हुए और वहां भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।