उझानी।नगर के एक ठेकेदार द्वारा कोल्ड स्टोरेज में मजदूरो से काम कराकर ठेकेदार ने उनकी दिहाड़ी मजदूरी नहीं दी।मजदूरो ने एकत्रित होकर ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
मंगलवार की सुवह दैनिक मजदूरी करने वाले पांच मजदूरों ने कोल्ड स्टोरेज में काम कराने ले जाने वाले नगर के एक ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। कोल्डस्टोरेज में दैनिक मजदूरी कराने को लेकर गया मजदूरी के रूपये मांगने पर ठेकेदार ने मजदूरो से अपशब्दों का प्रयोग करता है वही झगडा फसाद पर आमादा है। यहां बताते चलें नगर के अलग- अलग मुहल्लों के निवासी राकेश कुमार, टुईया, अरविंद, रामकिशोर, इंन्द्रजीत आदि को नगर के मुहल्ला श्रीनारायणगंज के सरौरा निवासी जीवाराम बढई पुत्र वेदराम कोल्ड स्टोरेज में दैनिक मजदूरी पर तय कर के ले गया था जिसमें ठेकेदार पर चार पांच दिन के रूपयें इकठ्ठे होने पर जब हम लोगो ने अपनी -अपनी मजदूरी मांगी तो ठेकेदार जीवाराम ने मजदूरी देने के वजाय अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देता हुआ झगडा फसाद पर आमाद हो गया। दैनिक मजदूरों ने केातवाली पुलिस में ठेकेदार के खिलाफ नामजद तहरीर दी वही प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह से ठेकदार से दैनिक मजदूरी के रूपयें दिलवायें जाने की मांग की है पुलिस ठेकेदार की सरगर्मी से तलाश कर रही है।