बदायूँ। त्रिस्तीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021 को शान्तिपूर्वक, निर्भीक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने सोमवार को राजकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज अलापुर में स्ट्रांगरूम का जायजा लिया। यहां से विकासखण्ड म्याऊं के लिए पोलिंग पार्टियाँ रवाना होंगी, यहीं स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना भी यहीं होगी। डीईओ/डीएम ने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी व पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पेयजल, प्रकाश, बैरिकेटिंग, टेंट आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी से करें। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी और सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।