बदायूँ। जिलाधिकारी दीपारंजन ने जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह के साथ एफ0सी0आई0 गोदाम किसरउआ से वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विके्रताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। जनपद में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्र्तगत एफ0सी0आई0 गोदाम से सीधे उचितदर की दुकान तक खाद्यान्न पहंुचवाने हेतु ब्लाक उझानी एवं समरैर का चयन किया गया है। इस योजना का शुभारम्भ सोमवार को डीम ने एफ0सी0आई0 गोदाम किसरुआ से वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, बदाय, धीरज गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक, सदर, संजय कुमार चैधरी, पूर्ति निरीक्षक, बिल्सी एवं परिवहन ठेकेदार विजय गुप्ता उपस्थित रहें। —-