बदायूँ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल ने नगर पालिका परिषद/ नगर पालिका पंचायतों के अध्यक्षों/उपाध्यक्षों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। जिलाधिकारी दीपा रंजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया एवं नगर पालिका बदायूं अध्यक्ष दीपमाला गोयल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बिल्सी अनुज वाष्र्णेय, नगर पालिका परिषद सहसवान मीर हादी उर्फ बाबर मियां ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में बैठक से जुड़े। नगर पालिका परिषद तथा नगर पालिका पंचायतों में भी बैठक के सजीव प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल ने नगर निकायों में कोविड-19 से बचाव एवं अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए है। वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों को सम्बोधित करते हुए उन्होने वासन्तिक नवरात्रि एवं रमजान माह की शुभकामना दी तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए त्यौहारों को आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि त्यौहारों में भीड़ में जाने से बचे, मास्क का नियमित प्रयोग करें। उन्होने निर्देश दिए कि सभी नगर निकायों में दवा एंव सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जाये। इससे कोरोना से बचाव के साथ-साथ मच्छरजनित रोगो डेगू, मलेरिया से भी हम लोगों को सुुरक्षित कर सकेंगे। राज्यपाल आनन्दीवेन पटेल ने कहा कि यदि हम चाहते है कि हमारा परिवार और हमारे दोस्त कोरोना से सुरक्षित रहे तो स्वयं इसके प्रोटोकाल का पालन करें। उन्होंने अधिक से अधिक कोविड-19 की जांच कराने तथा टीका लगवाने का सुझाव दिया गया। उन्होने कहा कि टीका लगवाना पूरी तरह सुरक्षित है।