बरेली। शुक्रवार को सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने का एलान करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां समेत 30 लोगों को पुलिस ने सीआरपीसी 149 के तहत रेड नोटिस थमाया है। मौलाना के मुताबिक उनसे सुरक्षा भी छीन ली गई है। शहर में किसी तरह का खुराफात होने की स्थिति में गिरफ्तारी की भी चेतावनी दी है। उधर, शहर में भड़काऊ पोस्टर चस्पा करने व बांटने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की है। दरअसल, मौलाना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नौ फरवरी को इस्लामिया इंटर कॉलेज से पैदल मार्च निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर सामूहिक गिरफ्तारी देने का एलान किया था। पुलिस के मुताबिक इससे शहर का माहौल बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। शहर में कुछ स्थानों पर आईएमसी की तरफ से पर्चे बांटे जा रहे हैं। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को अवैध मानते हुए पुलिस-प्रशासन ने इसे रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।कोतवाली पुलिस पहले ही इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक को नोटिस दे चुकी है। कहा है कि अगर मौलाना तौकीर रजा को कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है तो प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार सुबह ही वहां फोर्स तैनात कर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर खुफिया अमला भी अलर्ट हो गया है। इतेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां के नौ फरवरी को गिरफ्तारी के एलान का ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के जिलाध्यक्ष अतीक कर्म इदरीसी ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंककर 2024 का चुनाव जीतना चाहती है। मौलाना तौकीर रजा की ओर से उठाया गया कदम सराहनीय है।