वजीरगंज में धूम धाम से मनाया गया श्री अक्रूर जी जन्मोत्सव समारोह
वजीरगंज।श्री वार्ष्णेय विकास समिति एवं श्री अक्रूर जी सेवा समिति वजीरगंज के द्वारा श्री वार्ष्णेय धर्मशाला में श्री अक्रूर जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
नगर के हतरा रोड पर वार्ष्णेय धर्मशाला में सर्वप्रथम हवन पूजन किया गया और अक्रूर जी से विश्व को कोरोना के संकट से मुक्त कराने की प्रार्थना की गई उसके बाद अतिथियों को मंचासीन किया। गया समारोह के मुख्य अतिथि श्री महेश चन्द्र गुप्ता नगर विकास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य अतिथियों ने अक्रूर जी महाराज की चित्र पर माल्यार्पण कर समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए समारोह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सुंदर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय महेश चन्द्र गुप्ता राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संबोधन में संपूर्ण वार्ष्णेय समाज को एकजुट रहने के लिए कहा तथा सभी को श्री अक्रूर जी जन्मोत्सव की बधाई दी।
समारोह में वजीरगंज के श्री लक्ष्मी चंद्र वार्ष्णेय एवं श्री सुग्रीव वार्ष्णेय द्वारा काव्य पाठ किया गया श्री हरिशंकर वार्ष्णेय द्वारा वार्ष्णेय धर्मशाला के बारे में विस्तार से उपस्थित वार्ष्णेय समाज को विस्तार से जानकारी दी गई एवं श्री सतेंद्र सर्राफ ने समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम कराने पर अपना प्रस्ताव दिया श्री नितिन घुट्टी ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तारीफ की श्री विष्णु भैया अलीगढ़ ने वार्ष्णेय समाज को आगे बढ़ाने के लिए जोर दिया श्री अमित सर्राफ ने वजीरगंज वार्ष्णेय समाज की तारीफ की कि छोटे-से नगर में वार्ष्णेय धर्मशाला का होना वार्ष्णेय समाज को सम्मान की बात है श्री आकाश कोल ने कहा कि वार्ष्णेय समाज में सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जिससे हमारे समाज का कोई व्यक्ति पीछे ना रह जाए श्री मनोज वार्ष्णेय पप्पू,श्री सुमित गोटेबाल एवं श्री संतोष डिब्बा ने अलीगढ़ में होने वाले श्री अक्रूर जी शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सभी वार्ष्णेय समाज को आमंत्रण दिया अतिथियों श्री विनय वार्ष्णेय श्री दीपक वार्ष्णेय श्री सावेंद्र वार्ष्णेय ने समारोह की तारीफ की और समारोह के आयोजक मंडल को शुभकामनाएं दी वार्ष्णेय युवा सभा ने वार्ष्णेय धर्मशाला को अक्रूर जी की प्रतिमा देने का आश्वासन दिया पवन बुक डिपो ने रवि गुप्ता को वार्ष्णेय धर्मशाला निर्माण में सबसे अधिक समय देने के लिए सम्मानित किया बिसौली, चंदौसी, मुरादाबाद ,बबराला एवं अलीगढ़ से पधारे वार्ष्णेय बंधुओं का वार्ष्णेय विकास समिति वजीरगंज द्वारा सम्मानित कर स्वागत किया गया। समारोह का मंच संचालन अमित वार्ष्णेय एवं गौरव वार्ष्णेय ने किया अंत में वार्ष्णेय विकास समिति के अध्यक्ष शैलेश वार्ष्णेय नें सभी अतिथियों एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में सुरेश चंद्र वार्ष्णेय (पूर्व चेयरमैन) ,अनिल कुमार वार्ष्णेय प्रेस,अरविंद कुमार वार्ष्णेय,रवि गुप्ता,ओमशरण वार्ष्णेय टिल्लू,जयप्रकाश वार्ष्णेय.,डिपिन चंद वार्ष्णेय वर्तन बाले,पंकज चौधरी वार्ष्णेय,राजीव कुमार वार्ष्णेय, विजय वार्ष्णेय,पुष्कर वार्ष्णेय,प्रशांत वार्ष्णेय,सागर वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय आइस,राजीव वार्ष्णेय गैस एंव अन्य गणमान्य लोग एंव महिलायें उपस्थित रहे।