उझानी।कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कछला के एक वार्ड में अचानक चार बुज्जियों में आग लग गई।देखते ही देखते आग से सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही आग से एक भैंस भी झुलस गई है।
सोमवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कछला वार्ड नंबर दस में अचानक एक बुज्जी में आग लग गई।आग लगी देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर देखते ही देखते आग एक के बाद दूसरी बुज्जी में लग गई।देखते ही देखते बराबर-बराबर चार बुज्जियों ने आग पकड़ ली और धूँ-धूँकर जलने लगी।आग से चारों बुज्जियां जलकर राख हो गईं।
आग से बाबूराम मल्लाह पुत्र रामस्वरूप की भैंस जल गई।राजाराम पुत्र खूबीलाल का बुज्जी में रखे गेहूँ,उपले,भूसा जल गया।मुन्ना प्रजापति पुत्र उमराय का बुज्जी में रखा भूसा जलकर राख हो गया वहीं रामबाबू की बुज्जी में रखे उपले,भूसा आदि जलकर राख हो गया।आग लगने से चारों लोगों का हजारों रूपये का नुकसान हो गया।