उझानी । नगर में बिना फिटनेस व बिना कागजात के चल रही नौ स्कूली गाडियों को एआरटीओ ने पकड़ा जिसमें तीन गाडियों के पेपर सही होने पर उन्हें छोड़ दिया गया वहीं 6 स्कूली गाड़ियों के कागज नहीं होने पर उन्हें सीज कर दिया गया । एआरटीओ की अचानक छापेमारी से वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया । शुक्रवार की सुबह एआरटीओ प्रवर्तन अमरीश कुमार ने कस्बा उझानी में छापेमारी कर कस्बे के पंजाबी कालोनी में स्थित एस०एस०के पब्लिक स्कूल के नौ स्कूली वाहनों को चैक किया । अमरीश कुमार ने बताया जिसमें तीन स्कूली वाहनों के कागज पूरे होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया बाकी छह स्कूली वाहनों की फिटनेस व पेपर नहीं होने पर उन्हें सीज कर उझानी कोतवाली में खड़ा कर दिया । एआरटीओ की छापेमारी देख वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया और ज्यादातर वाहनों के चालक अपने अपने वाहनों को छोड़कर भाग गए वहीं विद्यालयों में संचालित वाहनों को विद्यालय परिसर से हटाकर अन्य दूसरी जगह खड़ा कर दिया गया । एआरटीओ प्रवर्तन अमरीश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार यह कार्यवाही की गई है आज से निरंतर इस प्रकार से औचक निरीक्षण कर स्कूली वाहनों की चेकिंग की जाएगी जिस भी विद्यालय के स्कूली वाहन में अनियमितता पाई जाएगी उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी ।