उझानी । कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली राजमार्ग पर एक गांव के समीप ई – रिक्शा ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन छात्र घायल हो गए । घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक छात्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं घायलो का प्राथमिक उपचार किया । शुक्रवार की दोपहर थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव कटिन्ना के रहने वाले इंटर के छात्र रजनेश (21) पुत्र परमेश्वर, आर्वेंद्र कुमार (20) पुत्र सुरेश व गांव गौरामई का रहने वाला छात्र अर्शिल (16) पुत्र सज्जन खां बाइक द्वारा थाना उझानी क्षेत्र दिल्ली राजमार्ग पर गांव वसावनपुर पर स्थित एक कॉलेज में बायो का प्रैक्टिकल देने जा रहे थे वह जैसे ही गांव तिगोडा के समीप यूटर्न पर पहुंचे कि तभी ई – रिक्शा बाइक की आपस में भिड़न्त हो गई जिससे बाइक पर सवार तीनों छात्र घायल हो गए । वही हादसे के बाद ई – रिक्शा चालक मय ई – रिक्शा के फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल रजनेश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं घायल दोनों छात्रो का प्राथमिक उपचार किया ।