कुंवरगांव। क्षेत्र के ग्राम कसेर में अब पंजाब नेशनल बैंक की उपशाखा खोली गई,इस उपशाखा उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कुंवरगांव के मैनेजर नितिन गंगवार के द्वारा फीता काट किया गया।इस उपशाखा के वीसी भुवनेश शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपशाखा के खुलने से ग्राम वासियों को काफी राहत मिलेगी,उन्हें छोटे मोटे काम के लिए कुंवरगांव जाने की आवश्यकता नहीं होगी,इस उपशाखा पर उपभोक्ताओं को नया खाता खुलवाना,रुपए जमा करने तथा निकालने जैसी सुविधा मिल सकेगी,यही नहीं उपभोक्ताओं को अपने खाते से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी,उद्दघाटन के इस दौरान कुंवरगांव पीएनबी बैंक के मैनेजर नितिन गंगवार,वीसी भुवनेश शाक्य,प्रेमविहारी लाल,मोहनलाल,अंगनलाल,कुंवरपाल,गंगाचरण,विशंभरदयाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवरगांव