बदायूँ। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया है कि आयुक्त, महोदय, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रथम चरण के अर्न्तगत निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल वितरण हेतु निर्धारित अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 को दिनॉंक 15-02-2024 तक विस्तारित किया गया है। उन्होंने जनपद के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया है कि उक्त योजनार्न्तगत, जो लाभार्थी अपना प्रथम निःशुल्क रिफिल दिनॉंक 31.12.2023 तक नहीं प्राप्त कर पाए है, वह दिनॉंक 15.02.2024 तक अपना प्रथम रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उपरोक्तानुसार प्रथम चरण के लाभार्थियों को माह नवम्बर, 2023 से दिनॉंक 15-02-2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण योजना का लाभ दिया जाएगा एवं द्वितीय चरण में लाभार्थियों को पूर्ववत माह जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किया जाएगा।