परस्पर टीमवर्क व बेहतर कम्युनिकेशन के साथ करें निर्वाचन सम्बंधी कार्य
बदायूँ। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वह परस्पर टीमवर्क व बेहतर कम्युनिकेशन के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्बंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का आधार है व निर्वाचन की ड्यूटी व मतदान एक पवित्र कार्य है इसलिए सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से गंभीरतापूर्वक अपने निर्वाचन संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य समयबद्धता के साथ संपन्न कराएं। उन्होंने विभिन्न कार्यालयाध्यक्षों से कहा कि वह प्राथमिकता पर अपने कार्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों से संबंधित प्रारूप एक व प्रारूप दो पर डाटा उपलब्ध व फीड कराए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वह निर्वाचन संबंधी कार्यों के साथ-साथ अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन गुणवत्तापरक ढंग से करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने कार्यों से संबंधित निर्वाचन आयोग की वर्तमान गाइडलाइन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लें व उसी के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों जैसे रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, वाहनों की उपलब्धता, मतदान केंद्र, मतदेय स्थल, मतगणना केंद्र, वल्नरेबल मैपिंग, मतदान एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती व प्रशिक्षण, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी), स्वीप प्लान, कंट्रोल रूम, सर्विस, दिव्यांग व 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से संबंधी कार्य सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निर्विघ्नम व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए निर्वाचन संबंधी 29 प्रकार के विभिन्न कार्यों के लिए प्रभारी नोडल अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने सखी बूथ, मॉडल बूथ आदि कार्यां के बारे में जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।