बिल्सी। गर्मी दिनों दिन अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। हर नए दिन के साथ पारा भी एक नया रिकार्ड दर्ज कर रहा है। तपिश से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। वहीं जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश हैंडपंप सूखते जा रहे है। गर्मी की दस्तक के साथ ही हैंडपंप पानी देना छोड़ गए है। लेकिन कई शिकायतों के बाद भी दोनों विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों ने इन हैंडपंपों को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। इससे क्षेत्र के लोगों को पीने के संकट से जूझना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि गांव वनबेहटा के सरकारी नलों में पानी भरने के लिए लंबी लाइन लगनी पड़ती है। वनबेहटा के ग्रामीणों ने बताया इन हैंडपंपों के बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु आज तक इनको ठीक नहीं कराया गया है। जिसके कारण लोगों को पानी के पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रह है। ग्रामीणों ने डीएम से शीघ्र खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराएं जाने की मांग की है।