बिल्सी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में जारी की आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं जाने को लेकर प्रशासन काफी एलर्ट है। जिसको लेकर बार-बार पुलिस को कड़े निर्देश दिए जा रहे है। ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह ने बताया कि बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत अभी तक 135 लोगों ने अपने लाइसेंसी शस्त्रों को जमा नहीं किए है। जिनके निरस्त करने के लिए पुलिस ने सभी लाइसेंसी शस्त्र को निरस्तीकरण कराएं जाने एवं उनके खिलाफ 107-116 की निरोधात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी है। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए चुनाव से पूर्व क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही क्षेत्र के सभी जिला बदरों को गिरफ्तार कर जिले की सीमा से बाहर छोड़ दिया गया है। पंचायत चुनाव में कुछ खुराफाती तत्वों द्वारा ही माहौल बिगडऩे की कोशिश की जाती है। इसलिए सभी थाना प्रभारी से अभी से चुनाव संबंधी एक रजिस्टर तैयार कर ले। जिससे चुनाव संबंधी सूचनाओ को अंकित किया जा सके। पुलिस क्षेत्र पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण कराने के लिए लगातार क्षेत्र के संवेदशील और अतिसंवेदनशील गांवों में जाकर भ्रमण कर रही है।