एपीएस इंटरनेशनल स्कूल नें धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर को गणतंत्र दिवस से संबंधित विभिन्न पोस्टरों से व रंग विरगें गुब्बारों से सुसाज्जित किया गया। कला व क्राफ्ट विभाग द्वारा अनेक भव्य पोस्टरो व चित्रों के माध्यम से गणतंत्र विस की बधाईयां को दर्शाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन, विमल अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका नंदिता अग्रवाल थी। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों को विद्यालय के हैडवॉय तथा हैड गर्ल द्वारा बैज लगाकर उनका सम्मान किया। विद्यालय की चेयरपर्सन तथा निदेशक के द्वारा ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई0 के0 सिंह व कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। ध्वाजारोहण के पश्चात आर्येन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा देश भक्ति के नारे बोले गए। इन नारों से पूरा आकाश गुँजायमान हो गया। विद्यार्थियों द्वारा ’झंड़ा ऊचाँ रहे हमारा’ सुन्दर गान प्रस्तुत किया। सागर (अध्यापक) द्वारा एक एक सुन्दर गान प्रस्तुत किया गया।

गान के बोल थे- नफरत की लाठी छोड़ों …. गान के माध्यम से आपस मे प्रेम की भावना पर बल देने की बात कही गई। रोमिल (अध्यापक) द्वारा एक कविता प्रस्तुत की। कविता बहुत ही हृदयस्पर्शी थी….. उन्होने मिट्टी शीर्षक से कविता थीं, जिससे एक फौजी की अभिलाषा को प्रस्तुत किया। हर्ष यादव ने एक बहुत सुंदर भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस के बारे मे बताया। ओजस्वी ने कविता वाचन किया। राधिका (अध्यापिका) ने एक कविता का सुंदर वाचन किया। माला (संगीत अध्यापिका) द्वारा एक गान ’हम सब भारतीय है’ प्रस्तुत किया गया। गान की प्रस्तुति बहुत सुंदर थी। इसमें विद्यार्थियों ने संगत की। अविरल प्रताप सिंह तथा प्रतीक्षा कुमारी द्वारा जयशंकर प्रसाद की कविता प्रस्तुत की गई। सिम्मी (नृत्य शिक्षिका) द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें छात्राएँ राष्ट्रीय ध्वज के साथ गान में अपनी भूमिका निभा रही थी। बोल थे धरती सुनहरी अम्बर नीला…….। शोभित अग्रवाल ने भीमराव अम्बेडकर का प्रतिरूपण भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। शिवेन्द्र माहेश्वरी कक्षा 11 ने कविता का सुंदर वाचन किया। विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख वाई0 के0 सिंह ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होने राष्ट्र के विकास व निर्माण हेतु निष्ठा पूर्वक कार्य करने की बात कही। उन्होने कहा हमें अपने कर्तव्यों का पालन मजबूती से करना चाहिए। विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों अध्यापक- अध्यापिका को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा की हमें देश की विशालता व विविधता पर गर्व होना चाहिए। उन्होने अपने भाषण में सरकार के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के बारे में भी बताया।

विद्यार्थियो से देश प्रेम का साहित्य पढ़ने की बात कही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में विद्यालय के प्रंबधतंत्र, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होनें प्रस्तुत कार्यक्रम के निदेशक व प्रस्तुत कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशांसा की। उन्होने कहा की हमें आज के महत्व को समझना चाहिए। उन्होने बताया की अनुशासन का जीवन में बहुत महत्व है। उन्होने विद्यार्थियो से महापुरूषों के बारे में अध्ययन करने की बात कही तथा उनके जीवन आदर्शो को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम मे कला विभाग रचना यादव, अंकिता सिंह व मनोज सक्सेना का सहयोग रहा विद्यार्थियों ने एंकरिग की। सभी के लिए अंत में ट्राफी वितरित की गई।




















































































