उझानी । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस वारंटी का मेडिकल कराने गई थी । जहां से वारंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस दूसरे दिन भी जगह – जगह वारंटी की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन उसका कोई पता न चल सका है। इधर एसएसपी ने वारंटी को ले जाने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। कस्बा उझानी के मौहल्ला भर्रा टोला के रहने वाले सतेन्द्र पुत्र नत्थू का अपनी पत्नी रीना से विवाद में न्यायालय से भरण पोषण तय हो गया था । न्यायालय से तय भरण पोषण न चुका पाने की वजह से अदालत ने सतेंद्र के वारंट उझानी कोतवाली पुलिस को भेज कर उसे अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को पुलिस ने सतेंद्र हिरासत में ले लिया था । पुलिस ने बुधवार की दोपहर अदालत भेजने से पूर्व सतेंद्र को मेडीकल कराने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक सिपाही व एक होमगार्ड को भेजा था। आरोपी सतेन्द्र मौका पाकर अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने फरार हुए सतेन्द्र के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है मगर उसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नही मिल सका है। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों समेत हर उस व्यक्ति से बात कर रही है जो उस तक पहुंचा सकता है। इधर एसएसपी ने मेडीकल कराने के लिए ले जाने वाले लाहपरवाह सिपाही कुलदीप को सस्पेंड कर दिया है वहीं एसएसपी ने होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए होमगार्ड कमांडेट से कहा है।