बदायूँ। विधानसभा बदायूँ के ग्राम पंचायत बल्लिया एवं ग्राम पंचायत बरातेगदार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित्त केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने हेतु मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची, संघमित्रा मौर्य एवं ग्राम वासियों के साथ एल.ई.डी. वैन का स्वागत किया साथ ही देश को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर सांसद ने ग्रामवासियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के क्रम में आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदायगी की, छः माह पूर्ण किए हुए शिशुओं को अन्नप्राशन कराया एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर डॉ संघमित्रा मौर्य ने कहा के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है जिसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव–गांव जा रही है जिसमे योजनाओ के लाभ से वंचित रह गए व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास, इज्जत घर, सम्मान निधि अनेकों योजना का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा सोवरन सिंह राजपूत,मंडल अध्यक्ष नौरंग पाल राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अनुज सक्सेना,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा,राजेन्द्र पाल, ग्राम प्रधान श्रीमती हर देवी, बूथ अध्यक्ष बब्लू वर्मा, विकास पटेल, अनूप पटेल, अरेन्द्र पटेल, अक्षय पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।