कुंवरगांव। सर्राफा बाजार में एकलौता ऐसा अलाव है जो कि सर्दियों के मौसम में लगातार चलता है,आपको बता दें पूर्व चेयरमैन रहे समाजसेवी लक्ष्मी नारायण गुप्ता के आवास पर पूरी सर्दियों भर सदियों से अलाव की व्यवस्था की जाती है,इस कडकाती ठंड में पारा निरंतर गिरता ही जा रहा है।मंगलवार को भी रात में तापमान लगभग 5 डिग्री के आसपास रहा ।बढ़ती ठंड से नगरवासियों तथा राहगीरों को ठंड से राहत देने के लिए यहां पर रोजाना अलाव की व्यवस्था की जाती है,पूर्व चेयरमैन स्व लक्ष्मी नारायण जी के नाती लकी गुप्ता ने बताया कि जब तक ठंड का प्रकोप रहेगा तब तक अलाव की व्यवस्था लगातार की जाती रहेगी।हमारे आवास के सामने अलाव की यह व्यवस्था कई सालों से लगातार चली आ रही है जो कि अभी भी जारी है रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवरगांव