मतदाता सूची का हुआ अन्तिम प्रकाशन, जनपद में 2401020 मतदाता

WhatsAppImage2024-05-04at205835
WhatsAppImage2023-09-25at21520PM
IMG-20240220-WA00011
WhatsAppImage2023-06-02at74514PM1
IMG-20240401-WA0001
WhatsAppImage2024-02-10at120021
Screenshot2024-05-02203842
WhatsAppImage2024-02-09at135259
IMG-20240118-WA0003
WhatsAppImage2024-01-16at121909
WhatsAppImage2023-01-27at82310PM
Screenshot286
WhatsAppImage2023-01-23at31821PM1
WhatsAppImage2024-01-09at1929131
ff6361a0-4118-44d2-98ca-32cd0fdaf139
Screenshot500
WhatsAppImage2023-05-04at112513AM
WhatsAppImage2023-01-04at122336PM
WhatsAppImage2024-02-05at181335
Screenshot2024-04-07142348
Screenshot247
11-min
WhatsAppImage2023-01-29at22819PM
WhatsApp-Image-2022-10-26-at-44911-PM-1024x569
imgonline-com-ua-resize-WIwUWE3jYK6r
Screenshot (525)
CoolerImporiumPDF1pdf
previous arrow
next arrow

बदायूँ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यकम के अनुसार अर्हता दिनांक 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकन के अन्तर्गत जनपद की कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनाँक 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयी। प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 23 जनवरी 2024 को जनपद के समस्त पदाभिहित/मतदेय स्थलों पर किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निर्वाचनक नामावलियों के अन्ति प्रकाशन के सम्बंध में अटल बिहारी सभागार में आहूत प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होनें बताया कि 95 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त हुए है। उन्होने जनपद वासियों से अपील की कि वह अपने नाम की पुष्टि मतदाता सूची से अवश्य कर लें। इसके लिए वह जनपदीय वेवसाइड, भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग की बेवासाइट पर उपलब्ध  करायी गयी सूची से कर सकते या टोल फ्री नम्बर 1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से अथावा बूथ पर उपलब्ध सूची से अपने नाम की जानकारी कर सकतें हैं। उन्होेनें कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा धोषित की जाने वाली मतदान तिथियों में अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक रूप से करें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कुल 22003 नए मतदाता जुडे़ हैं। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 18835 नाम जोड़े गए। फोटो सिमलर एण्ट्री (पीएसई) में 31957 प्रकरण आए जिनमें से 8748 डिलीट किये गए। डेमोग्राफिक सिमलर एण्ट्री (डीएसई) में 3465 प्रकरण आए जिनमें से 1083 डिलीट किये गए। अभियान के दौरान 107 शिकायतें प्राप्त हुई सभी का निस्तारण ससमय किया गया। जनपद का ईपी रेशियों 52.7 प्रतिशत रहा तथा जेण्डर रेशियों 864 रहा। जनपद में 1720 मतदान केन्द्र व 2577 मतदेय स्थल है व 2577 बूथ लेबल अधिकारी है। अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में कुल 1287880 पुरुष, 1113024 महिला एवं 116 तृतीय लिंग के मतदाता है। अपर जिलाधिकारी वित्त राकेश कुमार पटेल ने बताया कि इस पूरे अभियान के तहत मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल हमारे सहभागी रहे हैं। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जनपद स्तर पर बैठक दिनाँक 21.10.2023, 07.11.2023, 22.11 2023, 04.12 2023, 15.12.2023 एवं 03.01.2024 को आयोजित की गयी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेण्ट नियुक्त किए जाने का अनुरोध भी किया गया। परिवर्पित, अपमार्जित एवं संशोधित किए गए समस्त नागों की सूची सभी स्तरों पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ साझा की गयी। उक्त के अतिरिक्त ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यमों से अधिक से अधिक अहं मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने तथा अनर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित कराए जाने से सम्बन्धित फार्म सम्बन्धित मतदाताओं से भरवाने हेतु जागरूक किया गया।

WhatsAppImage2024-06-13at120733
ReferralCodeLLVR11
P
WhatsAppImage2023-04-26at125502PM
imgonline-com-ua-resize-wCqOfQc9U8JrEbkD
306ced3e-ae72-4f61-bae9-4d2772289a4f
Screenshot282
Screenshot281
WhatsAppImage2024-05-10at140301
c59da494-edf7-40b0-9650-32dec057c0eb
paperadd
imgonline-com-ua-resize-Vir1uzJMEbRdDO
WhatsApp-Image-2022-10-22-at-83239-PM-1024x576
WhatsAppImage2024-06-13at1206562
Screenshot-330-1024x576
WhatsAppImage2024-06-13at120659
WhatsAppImage2024-06-13at1206561
WhatsAppImage2024-06-13at120657
WhatsAppImage2024-06-13at1206571
WhatsAppImage2024-06-13at120656
WhatsAppImage2024-06-13at120658
WhatsAppImage2024-06-13at1206591
Untitled-1pdf2
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
WhatsAppImage2024-10-01at193919
WhatsAppImage2024-05-11at203717
WhatsAppImage2023-12-28at122820
WhatsAppImage2024-06-13at124328
Newsbanner_page-0001
WhatsAppImage2024-06-13at124314
WhatsAppImage2024-06-13at124247
WhatsAppImage2023-04-23at53705PM
WhatsAppImage2024-06-13at124550
ColourfulAbstractTravelYouTubeThumbnail
WhatsAppImage2022-09-23at12120PM
WhatsAppImage2023-04-30at22935PM
8cd02112-c567-4bc6-9d79-ed9e8402d4fd
WhatsAppImage2024-06-13at124218
WhatsAppImage2024-06-13at124235
9-min
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at122213
WhatsAppImage2024-06-13at1222131
WhatsAppImage2024-10-01at194126
WhatsAppImage2024-06-13at122456
Screenshot217-min1
WhatsAppImage2024-06-13at121748
Designshikharhospital19-4-20235
WhatsAppImage2024-06-13at1218141
WhatsAppImage2023-08-23at123954PM2
WhatsAppImage2024-08-22at200239
WhatsAppImage2024-06-13at1218043
WhatsAppImage2024-06-13at1218041
WhatsAppImage2024-10-01at194207
2-min
WhatsAppImage2024-06-13at122635
ColourfulAbstractTravelYouTubeThumbnail1
Mindved
WhatsAppImage2023-01-02at31849PM
WhatsAppImage2024-10-01at1942061
WhatsAppImage2024-10-01at194206
WhatsApp-Image-2022-08-25-at-5.05.14-PM
WhatsAppImage2022-08-25at50515PM
WhatsAppImage2024-06-13at122406
2aa18e58-93e7-4378-9c60-5ff689068766
previous arrow
next arrow

ऽ मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों में संशोधन, डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र हेतु आवेदन, शिपटेड मतदाताओं के लिए आवेदन और दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु निर्धारित फार्म-8 की व्यवस्था दी गयी है तथा इस संबंध में प्रचार-प्रसार किया गया। इस बात पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया कि किसी वर्तमान मतदाता के एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण की दशा में फार्म-8 का उपयोग किया जाए न कि फार्म-6 का।
ऽ इस पुनरीक्षण अवधि में फोटो सिमिलर इन्ट्रीज, डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्रीज एवं नामावली में विद्यमान त्रुटियों को दूर करने सम्बन्धी कार्य का भी सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।
ऽ निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु जनपद बरेली के मण्डलायुक्का को नामावली प्रेक्षक (रोल प्रेक्षक) नियुक्त किया गया। इन प्रेक्षकों द्वारा भी जनपद में पुनरीक्षण कार्य की दो बार समीक्षा की जा चुकी है।
ऽ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान समय-समय पर आयोग द्वारा वीडियो कान्नकंसिंग के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी है।
ऽ जनपद में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को आलेख्य मतदाता सूची की प्रतियों उपलब्ध करायी गयी तथा अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रतियों उपलब्ध करायी जा रही है।
ऽ इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 04.11.2023 05.11. 2023 25.11.2023, 26.11.2023 02.12.2023 तथा 03.12.2023 को दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथियों निर्धारित थी, जिसका सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
ऽप्रत्येेक शैक्षणिक संस्थाओं में युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु डेडीकेटड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के निर्देशन में अभियान चलाया गया।
ऽ पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं द्वारा अपना नाम लेक करने और मतदाता सूची में अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि करने के लिए मैं हूँ ना अभियान चलाया गया।
ऽ आयोग की वेबसाइट, वोटर पोर्टल तथा वोटर हेल्प लाइन एप के वयूआर कोड का व्यापक प्रचार-प्रसार डिजीटल/सोशल मीडिया के माध्यम से कराया गया।
ऽ स्कूल /कॉलेजों तथा आश्रम स्कूल / एकलव्य आवासीय मॉडल स्कूल के छात्र/छात्राओं के मध्य माता- पिता से मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने एवं अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाने के उद्देश्य से सभी शैक्षिक विभागों के माध्यम से संकल्प पत्र वितरित कराए गए।
ऽ अहं एवं छूटे हुए दिव्यांग, बेघर, पी०सी०टी०जी० (च्ंतजपबनसंतसल टनसदमतंइसम ज्तपइंस ळतवनचे), सेक्स वर्कर्स तथा महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु इस अभियान को समावेशी अभियान के रूप में मनाया गया।
ऽ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त वर्तमान समय में जनपद में कुल 2577 मतदेय स्थल एवं 1720 मतदान केन्द्र है।
ऽ आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 2379017 थी, जो दिनाँक 23.01.2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित नामावली में मतदाताओं की संख्या 2401020 हो गयी है ।
ऽ अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में कुल 1287880 पुरुष, 1113024 महिला एवं 116 तृतीय लिंग के मतदाता है।
ऽ मतदाता सूची में आलेख्य प्रकाशन के समय जेण्डर रेशियो 860 था, जो अंतिम प्रकाशित नामावली में 864 हो गया अर्थात् जेण्डर रेशियों में 04 अंकों की वृद्धि हुई है।
ऽ 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 18835 नाम जोड़े गए जो कुल जोड़े गए नामों का 27.31 प्रतिशत है। निर्वाचक नामावली में वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 28260 है।
ऽ मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संदर्भ में इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 47261 मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित किये गये हैं।
ऽ इसी प्रकार मतदाता सूची में विद्यमान विभिन्न श्रेणी की त्रुटियों में 8121 संशोधन संबंधी कार्यवाही की गई।
ऽ उक्त के अतिरिक्त पूर्व में चिन्हित मतदाताओं को जोड़ते हुए वर्तमान में ईआरओ नेट पर कुल 18902 दिव्यांग मतदाता चिन्हित है।
ऽ अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची समस्त मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जन-सामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं तथा टोल फ्री नं० 1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्प लाइन एप (VHA) के माध्यम से भी अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं। साथ ही अपने बी०एल०ओ० से सम्पर्क करके भी अपना नाम देख सकते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में नव पंजीकृत एवं पूर्व से पंजीकृत सभी मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे अद्यतन मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लें।
ऽ इस बात के पूर्ण प्रयास किये गये हैं कि कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पाये तथापि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारण से अद्यतन प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं है तो वह अपना नाम ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम यथा-बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से, मतदाता पजीकरण केन्द्र एवं https://voterportal.eci.gov.in या  https://voters.eci.gov.in या  voter helpline app  इत्यादि से जुड़वा सकते हैं तथा अपना नाम चेक भी कर सकते हैं।
ऽउक्त के अतिरिक्त दिनांक 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु फार्म-6 भर सकते हैं।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

WhatsAppImage2023-10-18at120911PM
hajarilal6
hajarilal4
hajarilal5
hajarilal3
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights