बिल्सी। एसएसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन पाताल के तहत कोतवाली पुलिस ने आज शनिवार को बेहटा गुसाई निवासी एक युवक को करीब अस्सी हजार रुपए की अफीम और एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने बताया कि आज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली है। क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाई निवासी दानिश पुत्र दफेदार जो क्षेत्र के लोगों को नशा करने के लिए अफीम लेकर आया है। जो बहेटा गुसाई से परौली रोड पर स्थित मंदिर के पास मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते एसआई अनिल कुमार राणा को पुलिस फोर्स के साथ मंदिर के पास भेजा। जहां पर दानिश एक पुतली में अफीम और एक अवैध चाकू के साथ वहां घूम रहा था। पुलिस को देख कर वह भागने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस ने उसे दौड़ कर दबोच लिया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताते है कि दानिश से मिली अफीम कीमत अतराराष्ट्रीय बाजार में करीब अस्सी हजार रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र के गांव मझारा निवासी राहुल पुत्र राम अवतार और नागरझूना निवासी रवेंद्र पुत्र सुरेंद्र के खिलाफ जारी किए गए वारंट में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।