बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच-छह की जनता इन दिनों गंदगी से समस्या से जूझ रही है। क्योंकि यहां भीषण गर्मी में लोगों का सांस लेना भी दुश्वार भी हो गया है। बिजलीघर रोड पर दोनों ओर बने नाले कीचढ़ से भरे हुए है। यहां के लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया है। मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे समस्या दिनों से गंभीर होती जा रही है। यहां लोगों को संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया। बताते है नगर के बिजलीघर रोड़ पर स्थित बदायूं जिला सहकारी बैंक से लेकर बदायूं चौराहे तक बने नाले में कोई ढाल न होने के कारण पानी नाले में भी जमा रहता है। जो नव दुर्गा मंदिर और पूर्व पालिकाध्यक्ष विनय कुमार के कोल्ड स्टोर के सामने हर समय सड़क पर दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण इधर से लोगों का पैदल निकलना भी काफी मुश्किल हो जाता है। नालों में जमी गंदगी से यहां मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। जो लोगों को रात को चैन की नींद भी सोने देते है। समस्या गंभीर होने पर नगर पालिका दो-चार सफाई कर्मी जेसीबी से सफाई करके चले जाते हैं और उसके बाद स्थिति पुनः वैसी ही फिर से हो जाती है। नगर के तेजपाल सिंह, विनोद कुमार, हरपाल, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, शिवम शर्मा, पवन कुमार, अनिरुध्द सिंह, कंचन ओझा, सुभाष चंद्र शर्मा, भानुप्रताप सिंह आदि लोगों ने डीएम से इस नाले का पुनःनिर्माण कराएं जाने की मांग की है,ताकि यहां दूषित जलभराव एवं गंदगी की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सके।