उझानी । नगर के एक मौहल्ले में बारात चढ़ाते समय कुछ युवकों ने बैंड मास्टर की लात – घूंसों से पिटाई कर दी । बैंड मास्टर ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। रविवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नझियाई मदीना कॉलोनी के रहने वाले शकील (35) पुत्र मरहूम भूरे शाह ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा है कि वह बारातों में ढोल बजाता है। शनिवार की रात आठ बजे के करीब जब मैं मौहल्ला बाजार कलां सहसवान रोड पर बारात चढ़ा रहा था । बारात चढ़ाते समय उसका विवाद हो गया। जिसमे चार लोगों ने उसकी लात-घूसो से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। बैंड मास्टर शकील ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।