बिल्सी। सहसवान सर्किल के सीओ प्रेम कुमार थापा के नेतृत्व में आज शनिवार की दोपहर थाना मुजरिया पुलिस के साथ पंचायत चुनाव एवं बढ़ते कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गांव नैथुआ में जाकर रुट मार्च किया। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करे। इसके अलावा देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर अभी से सावधान रहे और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से पालन करें। बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले,यदि जरुरी है तो मास्क लगाकर ही जाएं और भीड़भाड़ वाली जगह पर किसी कीमत पर न जाए। इस दौरान पुलिस ने गांव की सड़कों पर मिले संभ्रांत लोगों से पूछताछ भी की। इसमौके पर थानाध्यक्ष प्रभारी मुजरिया वेदपाल सिंह, एसएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।