बदायूँ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान निर्वाचन के अंतर्गत जनपद में नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार की जाए। जांच के समय कोविड-19 के नियम का पूर्णतया पालन किया जाए। शनिवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने विकासखण्ड जगत एवं सालारपुर में चल रहे नामांकन पत्रों की जांच का जायजा लिया। उन्होंने स्वयं कई जांच में सही नामांकन पत्रों एवं निरस्त नामांकन पत्रों का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने जांच में लगे अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि नामांकन पत्रों की जांच आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार जांच की जाए इसमें किसी प्रकार की कहीं पर भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम ने जांच में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें। कोविड-19 के बचाव के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं सैनिटाइजर से हाथों को धोते रहें।