बदायूँ। ग्राम सिसईया में मोर सिंह निवासी ग्राम सिसईया थाना वजीरगंज के घर से 2.5 लाख रुपये नकदी की चोरी हुई थी । इस सम्बन्ध में 18/ 19 को थाना वजीरगंज में धारा 380 पंजीकृत हुआ । चोरी किये गये पैसों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वजीरगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा सैदपुर से ग्राम बगरैन मार्ग पर अभियुक्त गौरव निवासी ग्राम अफगना परवेजनगर थाना बिसौली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 10 हजार रुपये व एक मोटर साइकिल बरामद हुई । पूंछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने ही मोर सिंह के घर से 2.5 लाख रुपये चुराये थे उसी में से 10 हजार रुपये मैंने निकाल लिये है बाकी के रुपये मैंने ग्राम सिसईया के सामने बनी मढ़ी के पीछे खण्डहरनुमा कमरे में छिपाये हैं अभियुक्त की निशांदेही पर लोहे की छोटी बकसिया बरामद हुयी । व एक मोटर साइकिल (जिसके कागज न होने पर धारा 207 एमवीएक्ट के अन्तर्गत सीज) की गयी ।