कुवरगांव। लिफ्ट देकर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चंडीगढ़ से मजदूरी कर लौटे युवक से कुवरगांव में छः हजार रुपए, कपड़ों से भरा बैग व मोबाइल लूट लिया घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की है जहां मढ़िया भांसी निवासी विजय पुत्र अमर सिंह चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता है वह शुक्रवार को घर लौटा था जहां सुबह 9 बजे कुवरगांव में हनुमान मंदिर के पास आकर टेंपू से उतरा ही था कि तुरंत एक युवक उसके पास आया और उसको बातों में लगा लिया जिसके बाद पल्सर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने लिफ्ट देकर विजय को बाइक पर बैठा लिया और मढ़िया भांसी रोड पर 500 मीटर दूर ले जाकर युवक से कपड़ों भरा बैग , छः हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया और बदमाश आसानी से भाग गए । पीड़ित ने घर जाकर परिजनों को पूरी घटना बताई जिसके बाद युवक ने थाने में एक घटना की तहरीर दी । जहां पुलिस में लूट की घटना को देखते हड़कंप मच गया । पुलिस ने चौराहे व दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन शाम तक बाइक सवार बदमाशों का कहीं पता नहीं चल सका । इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्र कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी की जा रही पुलिस टीम काम कर रही है सीसीटीवी कैमरे देखे हैं अभी बाइक सवारों का पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवरगां