गोरखपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शासन के निर्देश पर पुलिस ने नेपाल समेत अन्य प्रांत से सटे बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस, ड्रोन एवं सर्विलांस से बॉर्डर से आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए है। एडीजी ने बॉर्डर से सटे जिले के कप्तानों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने के साथ नेपाल से आने वालों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। सीमा से सटे क्षेत्रों में पुलिस और नेपाल प्रहरी चौकसी कर रही है। गोरखपुर जोन के अधिकांश जिले नेपाल और बिहार बॉर्डर से सटे हुए हैं। पूर्व में सीमा पार से आतंकियों के आने और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की वजह से बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बॉर्डर से सटे जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ बैठक कर एडीजी पहले ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने पर मंथन कर चुके हैं। इसलिए बॉर्डर के प्रवेशद्वारों के अतिरिक्त खुली सीमा से देश में दाखिल होने वालों की निगरानी की जा रही है। बॉर्डर के होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, रेलवे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और कारोबार के लिए आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। बॉर्डर से आने जाने वाले लोगों की सतत निगरानी हो रही है। ड्रोन सर्विलांस से बॉर्डर के इलाकों में नजर रखी जा रही है। सीमा पर स्थित मकानों में रहने वाले किराएदारों की जांच के अलावा अन्य जगहों पर भी सत्यापन कराया जा रहा है।उत्तर प्रदेश पुलिस, एसएसबी और नेपाल पुलिस की ज्वाइंट पेट्रोलिंग जारी है। संदिग्ध लोगों की जांच के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। भारत में दाखिल होने वालों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है। नेपाल और बिहार के अधिकारियों से लगातार बातचीत कर जानकारी ली जा रही है। नदी, नाला, खेतों की पगडंडियों पर भी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। आने-जाने वालों के परिचय पत्र इत्यादि की जांच भी हो रही है। पुलिस अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं। एडीजी जोन डॉ. केएस प्रताप कुमार ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए जोन के सभी जिलों में बैठक की गई है। जिसमें बॉर्डर की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। किराएदारों का सत्यापन आदि किया जा रहा है। यूपी पुलिस, नेपाल प्रहरी और एसएसबी की ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है।