युवा मंच संगठन का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ,इसमे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
बदायूँ। युवा मंच संगठन के संरक्षक कुंवर संदीप राठौर टिंकू भईया एवं नगरध्यक्ष नितिन दिवाकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया ।कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सहसंयोजक भाजपा उत्तर प्रदेश विधि प्रकोष्ठ स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एवं विशिष्ट अथिति मौजमपुर प्रधान देवध्वनि गुप्ता, विकास माहेश्वरी अतिविशिष्ठ अथिति एडवोकेट कौशल गुप्ता एडवोकेट सुशील कुमार मौर्य कुंवर संदीप राठौर अनुराग महेश्वर विकास माहेश्वरी सपल्लू गुप्ता रहे सभी ने खिचड़ी भोज का आनंद भी लिया युवा मंच संगठन कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम शारदे मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर हुआ । सैकड़ों युवाओं के संबोधन में युवा मंच संगठन की प्रसंशा करते हुऐ प्रदेश सहसंयोजक भाजपा उत्तर प्रदेश विधि प्रकोष्ठ स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता जी ने कहा की संगठन में युवाओं को उद्देश्य प्रदान करने की शक्ति है युवा मंच संगठन के युवाओं को एक जनहित के समस्याओं का एक प्रस्ताव पत्र बना कर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए और युवाओं को कैरियर काउंसलिंग जैसे सार्थक विषय पर विचार करना होगा जिससे बदायूं से ही आईएएस पीसीएस आर्मी ऑफिसर डॉक्टर वकील इंजिनियर खेलो के खिलाड़ी अच्छे नेता व्यापारी निकल सके युवाओं को नई दिशा दशा देने का कार्य युवा मंच संगठन कर है । युवा मंच संगठन के संरक्षक देवध्वनि गुप्ता ने कहा युवा मंच संगठन पूरे भारत में संचालित होने वाला हजारों युवाओं का संगठन है जो युवाओं के हित की बात कहता और युवाओं को मंच देकर उनकी जायज समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है ।इस अवसर पर युवा मंच संगठन के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की सबसे अच्छी बात यह है संगठन पूर्ण रूप से गैरराजनीतिक है और युवा के हित में सार्थक कार्य कर रहा है और अलग पहल के साथ भ्रष्टाचार दलाली और गुंडागर्दी के विरुद्ध लामबंद रहता है ।इस अवसर पर 455 युवाओं को आज युवा मंच संगठन के विधानसभा अध्यक्ष सलमान गद्दी नगरध्यक्ष नितिन दिवाकर नगर प्रभारी हर्ष गुप्ता विधान सभा प्रभारी फैजान अशरफ राइन जिला उपाध्यक्ष रमन पटेल के नेतृत्व में निम्न पदाधिकारियों को संगठन में पदों का दायित्व पर मनोनयन पत्र देकर मनोनीत किया गया पदाधिकारियों में ध्रुव यादव प्रयांशू प्रताप सिंह आराध्य रस्तोगी मोहम्मद जिशान सुमित वाल्मीकि करण सक्सेना अनमोल सक्सेना लक्ष्य नारंग सोहेल राजपूत कुलदीप ठाकुर बिलाला गद्दी साहिल अदनान आशीष वर्मा सनी कश्यप नाजिम अरमान प्रिंस कुमार फवाद सैफी अंकित रस्तोगी कुणाल कुमार मुरशिद गद्दी समय मलिक मोहम्मद फैजल अभिषेक सागर प्रिंस यादव हरदीप सिंह विमल कुमार तालिब हसन जिशान मंसूरी अभय राठौर रोहित यादव रोहित मिश्रा साहिल अल्वी सैफ अंसारी संदीप दिवाकर अनमोल प्रजापति अंश चौधरी दीपक शाक्य प्रयांशु शाक्य निखिल दिवाकर अजय दिवाकर आदित्य कश्यप जैद खान कृष्ण कुमार अंकित राव पियूष कुमार असलम सैफी नीरज कुमार मटरू भाई राज सिंह अंकुश कुमार सूरज कुमार अवनीश कुमार पियूष गौतम वीरेंद्र कुमार अतुल ठाकुर प्रिंस सिंह दीपांशु कुमार ओमान फैजान फैजल असलम अंसारी प्रदीप ग्यहारा शिव कुमार सिंह रोहित कुमार रंजीत ठाकुर मो कैफ संजय सिंह अंकुश गुप्ता रोहित कुमार अभिषेक पटेल अजय पटेल अजय कश्यप शिवम कश्यप रोहित यादव रोहित प्रजापति अजीम खान रोहित मिश्रा कुश पटेल अंकित कुमार अभय राठौर उवैश खान वैभव पटेल अरवाज खान समीर मिर्जा विशाल कश्यप आशू नितिन पटेल लखन मौर्य साहिल प्रजापति जिशान अल्वी हर्ष गुप्ता विशाल दिवाकर रियाजुल आदित्य कुमार असलान अंसारी अरमान गद्दी नोमान सैफी मोहम्मद कैफ राइन आदित्य रस्तोगी संदीप दिवाकर सिद्धार्थ पंडित अतुल गुप्ता हर्षित पटेल आदेश रायजादे समृद्धि अनेजा रोशन पंजाबी कुणाल कपूर भगवान स्वरूप गुप्ता भानु प्रताप सिंह राहुल बजाज देवेंद्र मेवाड़ी कुणाल गुज्जर अनिकेत गुप्ता मनु सिंघवी अंकुश अरोरा देवांश लोधी राज श्रीवास्तव राज पंडित हरी हिंदुस्तानी ओमदेव शाक्य सलमान खुर्शीद अनवर जमाल देवबंद मुखर्जी अर्जित पटेल लालू पटेल कुंदन पंडित हार्दिक राठौर सोहित गंगवार अतुल राठौर टिंकू गुप्ता जानू सिंह लक्ष्य ठाकुर राजेश यादव मोहित यादव विपिन यादव सतेंद्र वर्मा सलिल गुप्ता मनु यादव रोहित शर्मा जितेंद्र यादव ने संगठन की सदस्यता एवं पदभार ग्रहण किया सभी को सम्मान प्रिका सम्मान पत्र प्रतीक चिन्ह मैडल प्रदान कर संगठन में मनोनीत किया गया ।




















































































