एसकेएस24न्यूज़ नेटवर्क के मकर संक्रांति महाउत्सव में कम्बल वितरण और खिजड़ी सहभोज हुआ
बदायूँ शहर में एसकेएस24न्यूज नेटवर्क के कैम्प्स में आज मकर संक्रांति महाउत्सव का भव्य रूप में आयोजन किया गया। जिसमें खिचड़ी सहभोज औऱ कम्बल वितरण को अपार भीड़ उमड़ी।

महाउत्सव दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ,जबकि कम्बल लेने के लिए शेखूपुर,मीरा सराय और आसपास गाँव व शहर के जरूरतमंद लोग सुबह से ही पहुच गए। ऐसी भीषण ठंड में सभी लोग कम्बल प्राप्त कर बहुत खुश हुए। जरूरतमंद लोगों ने कहा कम्बल मिलने से उन्हें बहुत राहत मिली है।

चैनल और मीडिया पार्टनर छोटू भाई की ओर से भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता,भाजपा विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य,नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा,पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, चैनल के निदेशक औऱ आर एम एन्ड स्टील फैक्ट्री के मालिक देवेंद्र मिनोचा,मीडिया पार्टनर एवं गुरुकृपा बीज भंडार के मालिक जेपी सागर उर्फ छोटू भाई, जिला बीज संघ के अध्यक्ष विनीत शर्मा,रीजेंसी होटल के मालिक ग्रीश जुनेजा,भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रजनी मिश्रा और चैनल की टीम ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये। कम्बल वितरण के साथ ही खिचड़ी सहभोज में भी अपार भीड़ रही।

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अमिता उपाध्याय और उनकी टीम, पूर्व अध्यक्ष सीमा राठौर,मंजू चौहान, रोटरी क्लब के गवर्नर डॉ संजीव गुप्ता, रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल गुप्ता, ओमकार मोटर्स के अनिल गुप्ता, बीज संघ के मोहित गर्ग, आर एस एस के विभाग प्रचारक विशाल जी,जिला प्रचारक घनश्याम जी,नगर प्रचारक शिवम जी,बदायूँ क्लब के सचिव अक्षत अशेष, भाजपा के जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, भाजयुमो के अंकित मौर्य,डॉ एके वर्मा, डॉ राजेश वर्मा,डॉ भास्कर शर्मा आदि मौजूद रहे।

मेरठ इन्वर्टर हाउस के मोहम्मद सरताज चौधरी को सम्मानित किया गया। चोला बीज भंडार के ऋषि अग्रवाल, सीए गौरव रस्तोगी आदि भी रहे। एस के एस 24न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक शरद शंखधार, अजय पाठक,उपेंद्र शर्मा, मोहम्मद अबुजर, शौरभ शंखधार, गौरव श्रीवास्तव, आयुष गुप्ता, रविन्द्र कश्यप,राजीव भारती,विमल शंखधार,ब्रह्मदेव मिश्रा, तेजस रस्तोगी, जाहिद आदि थे। कवि भूराज सिंह लॉयर ने कार्यक्रम का संचालन किया।




















































































