बदायूं। स्थानीय श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती के विद्यालयों का एक दिवसीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें शिशु शिक्षा समिति के बदायूं संकुल के नौ विद्यालय एवं जन शिक्षा समिति बदायूं जिले के सभी विद्यालयों के आचार्य जी ने सहभागिता की विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने शिशु वाटिका के महत्व पर प्रकाश डाला एवं आने वाली नई शिक्षा नीति में शिशु वाटिका का महत्व कितना महत्वपूर्ण होगा इस पर अपने विचार व्यक्त किये जन शिक्षा समिति के संभाग निरीक्षक श्री संदीप मिश्रा ने विद्या भारती के लक्ष्य को इंगित करते हुए शिशु वाटिका के महत्व की जानकारी दी विद्या भारती के जिला संयोजक श्री रजनीश मिश्रा ने शिशु वाटिका की शैक्षिक व्यवस्था ,क्रियाकलाप ,कार्यक्रम, और अनेक क्रियात्मक कार्यों का प्रयोग करके शिशुओं को किस प्रकार शून्य से शिखर की ओर ले जाया जा सकता है क्रियाकलापों के माध्यम से संदर्भित किया और यह अपेक्षा की के सभी प्रशिक्षित आचार्य अपने-अपने विद्यालयों में यही प्रयोग कर शिशुओं के सर्वांगीण विकास में सहयोगी बनेंगे । कार्यक्रम के समापन में संकुल प्रमुख श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।