अनियंत्रित बाइक सवार सड़क पार कर रहे युवक से टकराये,तीन घायल
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बमनौसी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी।युवक से टकराने के बाद बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़े जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

वृहस्पतिवार की सांय थाना कादरचौक के ग्राम भदरौल निवासी गुडडू (21) पुत्र दीन मौहम्मद,शमशुल (35) पुत्र शाह बब्बर गांव से बाइक द्वारा उझानी किसी काम से आ रहे थे कि तभी उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम मीनाल नगला निवासी अमर पाल (25) पुत्र प्रेमपाल सड़क पार कर रहा था।बाइक के सामने अचानक युवक के आ जाने से बाइक सवार सड़क पार कर रहे अमर पाल से टकरा गये।बाइक की टक्कर से अमर पाल गंभीर रुप से घायल हो गया

वहीं टक्कर के बाद बाइक सवार असंतुलित होकर दूर तक घिसटते चले गये जिससे बाइक पर सवार गुडडू,शमशुल गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गये और घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
