बदायूँ के गौरवशाली इतिहास में एक और पन्ना जुड़ा बी.आर.बी. मॉडल स्कूल को मिली स्टेट चैंपियनशिप

बदायूँ शहर के प्रतिष्ठित बी.आर.बी. मॉडल स्कूल को बैडमिण्टन की अण्डर 13 कैटेगरी की स्टेट चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है | उत्तर प्रदेश बैडमिण्टनऐशोसिएसन द्वारा सालाना आयोजित की जाने वाली “योनेक्स सनराइज यू.पी. स्टेट सब जूनियर (अण्डर13) बैडमिण्टन चैंपियनशिप का आयोजन 23 सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 तक बी. आर. बी. मॉडल स्कूल द्वारा किया जायेगा | जिसमें उत्तर प्रदेश के कोने कोने से खिलाड़ी खेलने आयेंगे | इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी को एक लाख रूपये की पुरूस्कार राशि दी जाएगी | उत्तर प्रदेश बैडमिण्टन एशोसिएसन ने वर्ष 2021-22 का खेल कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें पूरी साल में होने वाले सभी चैंपियनशिप का तारीखों समेत एलान कर दिया गया है | \

इसी के तहत बदायूँ के बी.आर.बी. मॉडल स्कूल में अण्डर 13 केटेगरी में अलग-अलग आयु वर्गों में बालक-बालिका एवं मिश्रित वर्ग के मुकाबले होंगे |बी.आर.बी. मॉडल स्कूल द्वारा इस चैंपियनशिप की मेजबानी हासिल करके बदायूँ के गौरवशाली इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया गया है|इससे पहले भी बी.आर.बी. मॉडल स्कूल ने सन् 2018 अक्टूबर में सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली बैडमिंटन जोनल क्लस्टर का आयोजन किया था जिसमे ईस्ट, फारईस्ट ( बिहार, बंगाल, उड़ीसा, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, झारखण्ड, तथा उत्तर प्रदेश) के 1260 बच्चों ने प्रतिभाग किया था और देशभर से राष्ट्रीय स्तर के रेफरी, निर्णायक मण्डल और पर्यवेक्षक भी आए थे| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.बी.एस.ई. देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के रीजनल ऑफिसर श्री रणवीर सिंह थे| बी. आर. बी. मॉडल स्कूल शहर का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जो कि खेल कूद पर विशेष ध्यान देता है और सी.बी.एस.ई. बोर्ड के स्पोर्ट्स पैनल में भी स्थान रखता है जो कि बदायूँ शहर के लिए गर्व की बात है | बदायूँ बैडमिंटन एशोसिएशन के सचिव श्री गंधर्व बत्रा ने बताया कि बदायूँ से पहले ये प्रतियोगिता अभी तक बड़े शहरों में ही आयोजित की गई थी | परन्तु पहली बार बदायूँ के बी.आर.बी. मॉडल स्कूल ने यह चैंपियनशिप हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है | बड़ी संख्या में खिलाडियों, निर्णायक मण्डलों एवं अन्य के आने से बदायूँ में एक अलग सा ही माहौल रहेगा और बदायूँ की साख में भी चार चाँद लग जायेंगे |