उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक युवक ने घर के बाहर बैठी नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर फरार हो गया । नाबालिग बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जिला कारगार भेजा गया है। बुधवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी गांव में ही रहने वाला युवक नाबालिग बच्ची को गांव में घेर में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा । गांव की महिला ने जब युवक को नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करते देखा तो बच्ची के परिजनों को जानकारी दी । परिजनों के पहुंचने पर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा युवक फरार हो गया । परिजनों ने छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी । गुरुवार को उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एसआई मुकेश त्यागी हमराह हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अंशू यादव ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गुड्डू उर्फ रहीस को थाना उझानी क्षेत्र के गांव जिरौलिया चौराहा से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जिला कारगार भेजा गया है।