मुजरिया। थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर निवासी प्रमोद के पिता की तेरहवीं में आए हलवाई कारीगर को रात में उसके गांव छोड़कर बाइक से लौटते वक्त युवक रास्ते में ब्लेड वाले तार से उलझकर घायल हो गया।घायल युवक ने लूट के इरादे से तार बिछाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर निवासी प्रमोद सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात लगभग 9बजे अपने पिता की तेरहवीं में आए कारीगर हलवाई को उसके गांव इस्माइलपुर में छोड़कर अपने गांव वापस लौट रहा था कि इस्माइलपुर गांव के बाहर निकलते काली सड़क पर किसी ने लूट के इरादे से ब्लेड वाला तार बिछा रखा था जिसमे मोटरसाइकिल उलझकर तार मेरे गर्दन और हाथ में उलझ गया और कटकर घायल हो गया। घायल प्रमोद ने बताया कि जब मुझे गिरा देखा तो तार बिछाने वाले इस्माइलपुर मेमडी के पप्पू सिंह,वीरेंद्र को मैने पहचान लिया जिससे आरोपी भाग गए। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।