उझानी। नगर के एक मौहल्ले के रहने वाले युवक ने सी०ए० फाइनल की परीक्षा अच्छे मार्को से पास की है जिससे उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। कस्बा उझानी के मौहल्ला अयोध्यागंज के रहने निवासी सक्षम ग़ौर ने पहले ही प्रयास में सी०ए० फाईनल परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है । पंडित बंशीधर मैमोरियल अकादमी के प्रवंधक अवनीश कुमार शर्मा व प्रधानाचार्या रूपा रानी शर्मा का बेटा सक्षम शुरू से ही मेधावी रहे हैं। सक्षम गौर ने सी०ए० फ़ाइनल की परीक्षा प्रशंसनीय अंकों से उत्तीर्ण की है। परीक्षा में पास होने की जानकारी मिलते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा वहीं परिजनों ने लोगों को मिष्ठान बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया । सक्षम गौर द्वारा सी०ए० फाइनल उत्तीर्ण करने की जानकारी होने पर उनके रिश्तेदार व दोस्त उनके घर पहुंचे और उन्हें मुबारकबाद देते हुए उन्हें फूलमालाएं पहनाई साथ ही उन्हें मुबारकबाद देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है।