अयोध्या में पर्यटन से सालाना 55 हजार करोड़ की होगी आय, हर माह आएंगे दो करोड़ पर्यटक

अयोध्या। में बन रहा भव्य राम मंदिर व रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यहां की अर्थव्यवस्था में भी क्रांतिकारी बदलाव आएगा। एक अनुमान के मुताबिक अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद हर माह दो करोड़ पर्यटक/ श्रद्धालु आएंगे। हर पर्यटक यहां कम से दो-ढ़ाई हजार रुपये भी खर्च करेगा तो इससे सालाना 55 हजार करोड़ की आय होगी।पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में यह दी जानकारी। उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण से अयोध्या समेत आस-पास के लगभग छह जिलों का आर्थिक परिदृश्य बदलेगा। इससे होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट, हस्तशिल्प, वस्त्र विक्रताओं आदि व्यवसाय में लगे कारोबारियों की आय व रोजगार बढ़ेगा। पर्यटन विभाग अयोध्या में 588 करोड़ व धर्मार्थ कार्य विभाग 936 कुल 1524 करोड़ से मूलभूत सुविधाओं, विकास, कुंड-मठ, मंदिर का जीणोऱ्धार आदि का काम करा रहे हैं। इसमें पर्यटकों व श्रद्धालुओं को केंद्र में रखा गया है। हम अयोध्या आने वाले हर पर्यटक-श्रद्धालु को विश्वस्तरीय सुविधाएं देंगे। उन्हें हर 500 मीटर पर पेयजल, विश्राम स्थल, टीन शेड, शौचालय, साइनेज आदि मूलभूत चीजों की सुविधा मिलेगी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को प्रदेश में पांच करोड़ घरों में दीप जलेंगे। इसके लिए जिला स्तरीय समिति लोगों को प्रेरित कर रही है। इसकी संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि रामोत्सव के तहत प्रदेश भर में 8000 रजिस्टर्ड कलाकार व अयोध्या में 35 हजार कलाकार 14 जनवरी से 24 मार्च के बीच अपनी प्रस्तुति देंगे। अयोध्या में रामकथा आदि कार्यक्रमों की शुरुआत आठ जनवरी से हो गई है। 14 से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम शुरू होंगे। इसी क्रम में चित्रकूट से 15 जनवरी को श्रीरामचरण पादुका यात्रा निकलेगी। जो राम वन गमन पथ से होते हुए 19 जनवरी को नंदी ग्राम, अयोध्या में समाप्त होगी। जयवीर सिंह ने कहा कि काशी जैसी भव्य अयोध्या में सरयू किनारे होने वाली आरती को बनाएंगे और आगे भी जारी रखेंगे। इसके लिए संबंधितों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह पर्यटकों को आकर्षित करेगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या को भव्य, दिव्य और अलौकिक बनाने का हर प्रयास कर रहे हैं। सपा कार्यालय के बाहर आ रहे हैं हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम वाली होर्डिंग के बारे में पूंछने पर उन्होंने कहा कि राम के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। भगवान राम कण-कण में व्याप्त हैं। जो भी भारतीय उन्हें अपना आदर्श मानता है, वह इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दे। अयोध्या से अहमदाबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट की शुरुआत 11 जनवरी से होम स्टे के लिए ओयो ने 750 कमरे प्रोजेक्ट किए, ऑनलाइन बुकिंग होगी अयोध्या में नेपाल, कंबोडिया, सिंगापुर, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड खोलेंगे अपने गेस्ट हाउस, जमीन मांगी 158 नए होटल के लिए प्राइवेट कंपनियों के प्रस्ताव आए, मिलेगी सब्सिडी अनूप जलोटा, कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल, एआर रहमान, सोनू निगम आदि प्रस्तुत करेंगे भजन सरयू में सांस्कृतिक कला नौका यात्रा का आयोजन होगा। इसमें सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे।