बरेली। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा प्रदेश राममय हो जाएगा। रोडवेज बस अड्डों और बसों में भी रामधुन गूंजेगी। अयोध्या में 14 जनवरी से अनुष्ठान शुरू होने के साथ ही परिवहन निगम भी रामोत्सव मनाएगा। प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू ने सभी आरएम, एसएम और एआरएम को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। दो दिन पहले ही रोडवेज के जीएम टेक्निकल अजीत कुमार सिंह ने बरेली, बदायूं और पीलीभीत का दौरा किया था। उन्होंने रामलला के दर्शन के लिए तीनों जिलों से अयोध्या के लिए जनरथ बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे। रीजन के चारों डिपो की आठ जनरथ बसों कों अयोध्या के लिए आरक्षित किया गया है। अब परिवहन निगम ने रोडवेज बसों और बस अड्डों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीएएस) पर भगवान श्रीराम से जुड़े लोकप्रिय भजन बजाने का निर्णय लिया है। बसों में यात्रा के दौरान भी रामधुन गूंजेगी। रीजन की 31 जनरथ और 87 बीएस-6 मॉडल बसों में पीएएस की व्यवस्था है। 14 जनवरी से पहले रोडवेज अन्य बसों में भी पीएएस लगवा रहा है। अयोध्या जाने वाली बसों की छोटी-मोटी कमियां दूर करने के साथ रंग-रोगन और पर्दे बदलने का काम भी किया जा रहा है। बसों के रवाना होने से पहले पूछताछ केंद्र की ओर से बस नंबर, समय और रूट की बार-बार उद्घोषणा की जाती है। रामोत्सव के दौरान बस अड्डों पर एनाउंसमेंट के दौरान सीताराम सीताराम, सीताराम कहिए व अन्य लोकप्रिय राम भजन गूंजेंगे। अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। प्रमुख सचिव परिवहन के निर्देशानुसार बसों और बस अड्डों में पीएएस पर रामधुन बजाने की तैयारी की जा रही है। बस अड्डों पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। – दीपक चौधरी, आरएम