उझानी । नगर की पुरानी अनाज मंडी में स्थित शिव मंदिर सेवा समिति का सर्वसम्मति से चुनाव कर मंदिर की कमेटी का गठ्न किया गया । गुरुवार को कस्बा उझानी की पुरानी अनाज मंडी में स्थित शिव मंदिर सेवा समिति का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें सर्वसम्मति से शिव मंदिर सेवा समिति की कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय उर्फ बॉबी को चुना गया । कमेटी के संरक्षक राजकुमार बंसल व अनिल तुलस्यान को बनाया गया वहीं चंदन गुप्ता एवं राजकुमार वार्ष्णेय को उपाध्यक्ष, प्रशांत गुप्ता व अंकित वाष्र्णेय उर्फ डब्बू को महामंत्री, शंकर गुप्ता व अभिषेक वार्ष्णेय उर्फ रिंकू को संयोजक, सुनील सचदेवा को मंत्री, राजीव गुप्ता को कानूनी सलाहकार और शेखर गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया । कमेटी में चुने गए सभी पदाधिकारियों का मौजूद लोगो ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।