अयोध्या से आए पूजित अक्षत( चावल ) चित्र, साहित्य और निमंत्रण पत्र वितरण किए

WhatsApp-Image-2024-01-03-at-19.46.01

बदायूँ। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संदर्भ में अयोध्या से आए पूजित अक्षत( चावल ) चित्र, साहित्य और निमंत्रण पत्र वितरण किए।”रामकाज की ने बिनु मोहि कहां विश्राम” की तर्ज पर अवधेश लड्ढा महेश्वरी के साथ सभी राम भक्तों की टोली बनाकर वितरण और निमंत्रण का कार्यक्रम किया!

घर घर पहुंच कर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान प्रत्येक हिंदू परिवार से किया और उनसे आग्रह किया कि अपने साथ-साथ अपने अड़ोस पड़ोस को भी साफ सुथरा कर अपने घर को साफ-सुथरा कर कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाएं और अगर संभव हो तो अपने घर को सजाकर अपने प्रतिष्ठानों को सजा कर अपने मोहल्ले को, अपने नगर को राममय बनाने का प्रयास करें। आसपास के सभी मंदिरों को सजाने का प्रयास करें। और उनमें भगवान राम के भजनों का कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें।

किसी भी स्तर पर कोई अगर आवश्यकता होती है तो सभी राम भक्त अपना पूरा सहयोग देकर 22 जनवरी को बृहद दीपावली का रूप देने का प्रयास करें। उक्त मौके पर नगर संघ चालक नवीन दायित्व डॉक्टर ओमेंद्र गुप्ता, अखिल मालपानी, सतीश चंद्र महेश्वरी, डीके गुप्ता, राहुल शांडिल्य, राहुल झंबर , अवधेश लड्ढा महेश्वरी, राकेश यादव, राजीव, अनिल, आदर्श पालीवाल, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर, ओम बाबू सक्सेना आदि अनेक गणमान्य राम भक्त मौजूद थे