बदायूं। बिल्सी में जिला अपराध निरोधक कमेटी के विस्तार करने हेतु एक बैठक वयोवृद्ध समाजसेवी दिनेश चंद्र असावा की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने किया। इस अवसर पर अपराध निरोधक कमेटी के जिला सचिव प्रोफेसर डॉ मनवीर सिंह ने कहा कि अपराध निरोधक कमेटी से जुड़कर समाजहित में शासन की योजनाओं के क्रियान्वन एवं प्रशासनिक कार्यों में सहयोग प्रदान करें।उन्होंने बिल्सी तहसील इकाई गठित करने की जिम्मेदारी समाजसेवी विपुल वार्ष्णेय को सौंपी। सह सचिव जमील खां ने कहा सभी स्कूल, कालेजों के आसपास कोई भी पान बीड़ी सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू व नशे की दुकान नहीं होनी चाहिये।इसके लिए भी अपराध निरोधक कमेटी कार्य करेगी। नेत्रपाल सिंह सैलानी ने कहा कि शीघ्र ही अपराध निरोधक कमेटी की तहसील, नगरीय एवं ग्राम स्तर तक इकाइयां गठित की जाएंगी। मीडिया प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने कहा कि अनिक कार्यकर्ता बालश्रम और भिक्षा मांगने वाले बच्चों का पुनर्वास कराकर शिक्षा से जोड़ें। इस अवसर पर डी. सी. असावा, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, सलीम भाई, नीतीश माहेश्वरी, बबलू, मनोज वार्ष्णेय,मनोज गुप्ता, भुवनेश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।