विश्वकर्मा समाज की सच्ची हितैषी मोदी सरकार :- राजीव कुमार गुप्ता
बदायूँ। भाजपा कार्यालय पर पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला कार्यशाला में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता एवं बिल्सी विधायक हरीश शाक्य व जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ आगमी कार्यक्रमों की संगठनात्मक बैठक सम्पन हुई। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पीएम मोदी ने 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा दिवस के रूप में शुरू की थी। इस योजना में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना है। साथ ही कहा स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से शिल्पकार एवं कारीगरों का सामाजिक जीवन स्तर उठाने का एक अभिनव प्रयास भी है। साथ ही कहा पार्टी बूथ स्तर पर अभियान चलाकर शिल्पकार एवं कारीगरों को योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे वह अपना परिवार एवं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके। पीएम विश्वकर्म योजना के लाभ प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना हेतु केंद्र सरकार ने 13 हज़ार करोड रुपए का बजट प्रावधान किया है। इस योजना के अंतर्गत 18 क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
पीएम विश्वकर्म योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ से उपकरणों की खरीद के लिए ₹15000 अनुदान मिलेगा। सभी पात्र लाभार्थियों के कौशल सत्यापन के बाद पांच दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में रुपया रू500 दैनिक भत्ता देने का भी प्रावधान है। पहले चरण में पात्र लाभार्थियों को ₹1लाख का ऋण और दूसरे चरण में ₹2 लाख ऋण का प्रावधान है। डिजिटली लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिमाह 100 डिजिटल लेन-देन पर ₹1 प्रति लेनदेन प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रम को बताया कहा कि 24 जनवरी को नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएगें। युवा मोर्चा नव मतदाता सम्मेलन व शक्ति केंद्रों पर नुक्कड़ सभाओं जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। नमो एप पर प्रत्येक कार्यकर्ता को ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़कर विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का काम करना है। साथ ही कहा प्रत्येक मोर्चा के लिए अभियान है, महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, किसान मोर्चा कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संवाद करेंगे। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा प्रत्येक कार्यकर्ताओं को विकसित भारत एम्बेसडर व नमो एप ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कराने है। सभी कार्यकर्ता डिजिटली रूप से सक्रिय हों। जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत ने मंच संचालन किया। इस मौके पर जिला महामंत्री शारदाकान्त शर्मा, अरुण प्रकाश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा मनोज मसीह, शरदेन्दु पाठक, बीएस मौर्य, ग्रीशपाल सिसोदिया, डॉ आशीष शर्मा, राघवेंद्र यादव, मोनिका गंगवार, तेज पाल सागर, अमिता उपाध्याय, रीता वर्मा, धीरज सक्सेना, धीरज पटेल, ज्ञानेंद्र चौहान, जितेंद्र साहू, निगमेश्वर मिश्रा, महेश शर्मा, मंयक पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।