बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में शुक्रवार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस की सील खुलवाकर त्रैमासिक आन्तरिक रूप से निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। डीईओ ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउसेज़ में विद्युत से लगने वाली आग को ध्यान में रखते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि खुले वायर्स तत्काल ठीक कराए जायें। इस मौके पर उन्होंने अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट को चेक किया। उन्होंने वेयरहाउसेज़ के बाहर नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।