बदायूँ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती के निर्देशन में आज डॉ श्रॉफ हॉस्पिटल नई दिल्ली द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना कार्यालय बदायूं में आज दृष्टि दिव्यांग बच्चों को बुलाकर चश्मे का वितरण किया गया । 26 से 30 अक्टूबर के मध्य विभिन्न तहशीलों पर कैम्प का आयोजन कर बच्चों का चिन्हांकन किया गया था । 15 बच्चों की सर्जरी दिल्ली स्थित हॉस्पिटल में किया गया । 37 बच्चों के चश्मे वितरित किये गए । आज रोली ,नन्ही ,रिषा , अरविन्द , वीरप्रताप , अमन ,परवीन मोहमद उमर अमरलता पारस ,नैना ,को आज चश्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रमेश चंद जौहर ने कहा कि सभी अभिभावक नियमित रूप से चश्मे का इस्तेमाल कराएं बच्चों से । सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा मुनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चश्मे की सुरक्षा भी प्रयोग करने के साथ करते रहें , जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह , जिला समन्वयक निर्माण राहुल कुमार , डॉ श्रॉफ हॉस्पिटल दिल्ली से राकेश कुमार , संजीव कुमार ने बताया कि चश्मे में विशेष लेंस लगे है और इस्तमाल के साथ धीरे धीरे प्रयोग करने की आदत में आ जाएगा । ए आर पी नगर क्षेत्र कामेंद्र शर्मा कार्यालय सहायक यू आर सी हसन आरजू , स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार मौर्य , विपिन मिश्र ,सुरेश कुमार मिश्र ने बच्चों को बुलाया और वितरण में सहयोग किये ।